जानिए ‘फादर्स डे’ का इतिहास

author-image
New Update
जानिए ‘फादर्स डे’ का इतिहास

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। माँ की तरह पिता भी हमारे जीवन में कम महत्वपूर्ण नहीं है। इसलिए हम हर साल मां को प्रति सम्‍मान जताने के लिए मदर्स डे मनाते हैं, ठीक उसी तरह पिता का शुक्रिया अदा करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 20 जून को मनाया जाएगा।



फादर्स डे की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका से हुई थी। पहली बार फादर्स डे 19 जून, 1909 को मनाया गया था। माना जाता है कि वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में इस दिन की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 1916 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस खास दिन को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। वहीं 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज ने फादर्स डे को राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया। हालांकि, इसे जून के तीसरे रविवार को मनाने का फैसला 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने लिया था। 1972 में पहली बार यह दिन नियमित अवकाश के रूप में घोषित किया गया।





আরও খবরঃ

For more details visit anmnewshindi.in

Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews