7 दिन बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

author-image
New Update
7 दिन बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने सितंबर महीने के पहले दिन तेल कीमतों में राहत दी है। आज पेट्रोल और डीजल, दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे की कमी हुई। इससे पहले बीते सप्ताह मंगलवार को भी दोनों ईंधन की कीमतों में इतनी की कमी हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखा जाए तो कच्चे तेल की कीमतों में कल नरमी ही रही है।

दिल्ली के बाजार में बुधवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 15 पैसे घट कर 101.34 रुपये प्रति लीटर पर आ गया, वहीं डीजल का दाम भी 88.77 रुपये प्रति लीटर पर 15 पैसे नरम रहा। इस साल की पहली तिमाही के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।