देशभर में कांग्रेस आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

author-image
New Update
देशभर में कांग्रेस आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस आज पूरे देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर निशाना साधने वाली है। मोदी सरकार के राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन कार्यक्रम के खिलाफ कांग्रेस अपने नेताओं के जरिए हल्लाबोल करेगी। विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया है कि देश की मूल्यवान संपत्तियों को बेचा जाना भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रभावी तरीके से प्रबंधन में केंद्र सरकार की सरासर अक्षमता को दिखाता है। विपक्षी दल ने आगे आरोप लगाया कि केंद्र सरकार छह लाख करोड़ की राष्ट्रीय संपत्ति बेचने का फैसला लिया है। कांग्रेस नेता आज इस मुद्दे को देश के सामने रखकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेने वाले हैं।