प्रमीला संघ की तरफ से खूंटी पूजन का आयोजन किया गया

author-image
New Update
प्रमीला संघ की तरफ से खूंटी पूजन का आयोजन किया गया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के गीर्जा पाड़ा इलाके में स्थित प्रमीला संघ की तरफ से आज दुर्गापुजा के मद्देनजर खुंटि पुजा का आयोजन किया गया जहां प्रमीला संघ की तमाम सदस्यगण उपस्थित थीं। विदित हो कि इस पुजा का आयोजन पुरी तरह से महिलाओ द्वारा किया जाता है। इस संदर्भ मे प्रमीला संघ की सदस्या सबिता दास ने प्रशासन के साथ साथ मीडिया के सहयोग के लिए सबको धन्यवाद दिया। इस बार पुजा का बजट 80 हजार रखा गया है।