दूसरा एंटी सबमरीन जहाज आन्द्रोत किया गया लांच

author-image
New Update
दूसरा एंटी सबमरीन जहाज आन्द्रोत किया गया लांच

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सीमा पर पड़ोसी चीन और पाकिस्तान की नापाक हरकतों को देखते हुए भारत की सैन्य क्षमता में लगातार इजाफा के लिए कोलकाता में स्थित रक्षा पीएसयू गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा भारतीय नौसेना के लिए निर्मित एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट आइएनएस आन्द्रोत नाम का सीरीज के दूसरे जहाज लांच किया गया है। लांचिंग के अवसर पर पश्चिम नौसेना कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस दौरान मौजूद नौसेना के पश्चिमी कमान की पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष शशि त्रिपाठी ने नौसेना की परंपरा के अनुसार इस जहाज का नामकरण और इसे लांच किया।