क्या है रोबोटिक सर्जरी?

author-image
New Update
क्या है रोबोटिक सर्जरी?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) अपने यहां के सभी क्लिनिकल ब्रांचेज और देशभर के अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों के लिए रोबोटिक सर्जरी ट्रेनिंग फैसिलिटी शुरू करने जा रहा है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रोफेसर एम श्रीनिवास द्वारा जारी किए गए ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया कि एम्स में पर्याप्त संख्या में मास्टर ट्रेनर्स की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए भारत में एम्स और बाकी हेल्थकेयर फैसिलिटी के डॉक्टरों के लिए रोबोटिक सर्जरी ट्रेनिंग फैसिलिटी स्थापित करने की तत्काल जरूरत है।

 पिछले कुछ सालों में मेडिकल सेक्टर में रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। इस सर्जरी की मदद से अब मुश्किल से मुश्किल ऑपरेशन किया जा रहा है। शरीर के कुछ ऐसे अंग होते हैं, जहां पहुंचना मुश्किल और खतरनाक होता है। हालांकि रोबोट से की जाने वाली सर्जरी की मदद से इन अंगों तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कैंसर जैसे खतरनाक रोग में भी यह सर्जरी कारगर है। रोबोटिक सर्जरी में डॉक्टर द्वारा प्रोग्राम किए गए रोबोट ऑपरेशन करते हैं।