स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को तोशखाना मामले में इस्लामाबाद कोर्ट से थोड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया है, वहीं सुनवाई 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। शनिवार को इमरान की गैर-मौजूदगी में लाहौर की पुलिस ने उनके जमान पार्क के घर को अपने कब्जे में ले लिया था। इमरान इस्लामाबाद में थे, तभी लाहौर में उनके घर पर पुलिस पहुंच गई, घर पर उनकी पत्नी अकेली थी। घर के सामने पुलिस और पाकिस्तान तहरीक इंसाफ पार्टी के समर्थकों के बीच जमकर जमकर झड़पें हुईं थीं।