कुदरती तौर पर शरीर को मजबूत बनाता बुखार

author-image
New Update
कुदरती तौर पर शरीर को मजबूत बनाता बुखार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एक नई रिसर्च में कही गई है की हल्का बुखार शरीर को अपने आप चीजों को सही करने का मौका देता है। इसका मतलब है कि जब हल्का बुखार होता है तो शरीर अपने आप कुदरती तौर पर बीमारियों से लड़ने की क्षमता हासिल करता है। बिना दवाई के यह इंफेक्शन से लड़ लेता है। एक तरह से बुखार में शरीर आत्म समाधान खोज लेती है। शोधकर्ताओं ने कहा कि इंसान में होने वाले नेचुरल बुखार के फायदों पर अभी और अध्ययन करने की जरूरत है लेकिन इतना तो तय है कि हल्का बुखार शरीर को कुदरती तौर पर मजबूत बनाता है। माइल्ड फीवर शरीर से इंफेक्शन को तेजी से खत्म करने में मदद करता है।