New Update
/anm-hindi/media/post_banners/j617CnS2XPlFXHa5wRZY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एलिंग हेलेंड ने मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग मुकाबले में सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांच गोल दागे जिससे मैनचेस्टर सिटी ने आरबी लेपजिग को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।यूरोपीय फुटबॉल की इस शीर्ष प्रतियोगिता में इससे पहले लियोनल मेस्सी और लुईज एड्रियानो ही किसी मुकाबले में पांच गोल कर पाए थे। हेलेंड इससे साथ ही चैंपियन्स लीग में सबसे जल्दी 30 गोल के आंकड़े को छूने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने सिर्फ 25वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही वह 30 गोल के आंकड़े तक सबसे कम उम्र में पहुंचने वाले खिलाड़ी भी हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)