सुर्खियां बटोर रही हैं आसनसोल की बीजेपी नेत्री

author-image
New Update
सुर्खियां बटोर रही हैं आसनसोल की बीजेपी नेत्री

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल की बीजेपी नेत्री सह पूर्व पार्षद आशा शर्मा इन दिनों हिंदी गानो पर देश के घोटालेबाजों के खिलाफ रील बनाकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, कभी बंगाल के बहूचर्चित शिक्षा घोटाला मे जेल की हवा खा रहे बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी प्रेमिका अर्पिता मुखर्जी तो कभी गौ तस्करी मामले मे तिहाड़ जेल मे बंद अनुब्रत मंडल के खिलाफ चल रही ईडी और सिबिआई की कारवाई पर हिंदी गानो पर रील बनाकर काफी सुर्खियां तो बटोर ही रही थी की अब बिहार मे जमीन के बदले नौकरी मामले मे ईडी और सिबिआई के सिकंजे मे फंसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रशाद यादव के खिलाफ हिंदी गाने पर एक रील बनाकर काफी चर्चे मे आ गई हैं।