धमनियों में दिल की बीमारी के संकेत

author-image
New Update
धमनियों में दिल की बीमारी के संकेत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोरोनरी आर्टरी डिजीज एक बेहद कॉमन हार्ट कंडीशन होती है जो कि मुख्य तौर पर रक्त धमनियों को प्रभावित करती हैं जिसकी मदद से हार्ट मसल्स को ब्लड सप्लाई होता है। धमनियों में कोलेस्ट्रॉल का जमना सामान्य तौर पर कोरोनरी आर्टरी डिजीज कहलाता है। कोरोनरी आर्टरी डिजीज के निम्न लक्षण हो सकते हैं सीने में दर्द, सीने में जकड़न, सीने में दबाव और असहजता महसूस करना,सांस लेने में कठनाई,गला, जबड़ा, गर्दन, पेट का ऊपरी हिस्सा या पीछे का हिस्सा, दर्द, थकान, कमजोरी या हाथ-पैरों का ठंडा होना, जहां कि रक्त धमनियां सिकुड़ गई हों।