स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 'काला चश्मा' फेम नॉर्वेजियन डांस ग्रुप, द क्विक स्टाइल के साथ टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली को डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा रहा। हाल ही में कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वे नॉर्वेजियन डांस ग्रुप, द क्विक स्टाइल के साथ उनका हुक स्टेप कर रहे हैं। द क्विक स्टाइलने हाल ही में जेहदा नशा पर डांस स्टेप करते हुए अपना एक वीडियो अपलोड किया है। फिलहाल वीडियो नेट पर वायरल हो रही हैं जिसपर फैंस भरपूर प्यार बरसा रहे है।