स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में प्रेजेंटर के रूप में शामिल होगी। ये जानकारी खुद दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी। अब ऑस्कर में हिस्सा लेने के लिए वह मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हो गई हैं। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दीपिका क्लासी लुक में नजर आईं। उन्होंने ओवरसाइज ब्लैक ब्लेजर के साथ ब्लैक टर्टल नेक टॉप पहना हुआ है। इस दौरान उन्होंने स्माइल करते हुए साथ पैपराजी को पोज भी दिए।