मां के शराब पीने से बिगड़ती है बच्चे की नाक

author-image
New Update
मां के शराब पीने से बिगड़ती है बच्चे की नाक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुनियाभर के हेल्थ एक्सपर्ट्स हमेशा से ही प्रेग्नेंट महिलाओं को अल्कोहल से दूरी बनाने की सलाह देते हैं। इसकी वजह शराब से बच्चे को होने वाले कई नुकसान हैं। हाल ही में नीदरलैंड्स के इरासमस मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों ने इसी विषय पर रिसर्च की है। इसमें पाया गया है कि एक हफ्ते में सिर्फ एक ग्लास वाइन पीने से बच्चे के चेहरे में परमानेंट बदलाव हो सकते हैं।



इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने 5 हजार 600 स्कूले बच्चों के चेहरे की 200 विशेषताओं की स्टडी की। इन बच्चों में से कुछ की मांओं से प्रेग्नेंसी के दौरान अल्कोहल का सेवन किया था, तो वहीं कुछ ने शराब से दूरी बनाई थी। रिसर्चर्स के मुताबिक, एक हफ्ते में सिर्फ 12 ग्राम अल्कोहल पीने से बच्चे का चेहरा स्थायी रूप से बादल सकता है। रिसर्चर्स ने एनालिसिस में पाया कि गर्भधारण के बाद थोड़ी सी शराब से बच्चों के चेहरे में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इनमें छोटी नाक, आंखों के नीचे गड्ढे और ठुड्डी बाहर की तरफ होना शामिल हैं।