New Update
/anm-hindi/media/post_banners/w2C3LfLOOfoQI1cnavYR.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विदेशी कर्ज के बोझ तले दबा इमरान खान पैसे-पैसे को मोहताज हो गया है। उसके पुराने दोस्त सऊदी अरब और यूएई ने भी उनसे मुँह मोड़ लिया है और कर्ज देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान पहले ही चीन के सामने घुटने टेक चूका है। ऐसे में इमरान खान की सरकार ने अब विदेशी मुद्रा हासिल करने का रास्ता गधों के जरिए देखना शुरू किया है। पाकिस्तान में वैसे भी गधों की भरमार है। अब गधे पैदा करने के लिए ओकारा जिले में एक ब्रीडिंग फार्म भी शुरू किया गया है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि गधे ही अब उसका बेड़ा पार लगाएंगे। इस योजना से इमरान खान की सरकार काफी उत्साहित है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)