सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

author-image
Harmeet
New Update
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया मुस्लिम फ्री प्राईमरी विद्यालय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग चार से पांच स्थानीय विद्यालयों के शिक्षक एवं लगभग 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, नृत्य और नाटक के मंचन से किया गया, यहां तक ​​कि इन कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।



यहां मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल निगम के डिप्टी मेयर मोहम्मद वसीमुल हक, जामुड़िया के 1 नंबर चेयरमैन शेख शानदार उर्दू स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. रफीक व अन्य लोग मौजूद रहे!यहां डिप्टी मोहम्मद वसीमुल हक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो गया है और यहां से पढ़ाई करके जो बच्चे निकल रहे हैं वह भी जीवन में अपार सफलता हासिल कर रहे हैं उन्होंने सभी से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने का अनुरोध किया।