एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : हम आपको बता दें कि आम की तरह ही इसकी पत्तियों भी गुणों से भरपूर होती हैं। आम की पत्तियों का सेवन डायबिटीज कंट्रोल करने के साथ ही वजन को घटाने में भी मददगार हो सकता है। इसमें एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज भी मौजूद हैं। पेट की समस्याओं की बात करें तो पेट में होने वाले अल्सर में भी आम की पत्तियां काफी कारगर साबित हो सकती हैं। हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक आम के पत्तों में एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज के साथ एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी होती हैं। मोटापे की समस्या अब बेहद आम हो चुकी है. कम उम्र में ही लोग मोटापे से परेशान रहने लगे हैं। ऐसे में आम के पत्तों का रस मोटापा बढ़ने से रोकने में असरदार हो सकता है। आम के पत्तों में मौजूद तत्व मोटापा के साथ ही मेटाबॉलिक सिंड्रोम में भी असरकारक हो सकते हैं।