एएनएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट: अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Ivor Mccray के साथ 16 मार्च को शादी रचाने जा रही हैं। इससे पहले प्री वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया गया जो बांद्रा में अपने घर पर ही रखा था। इस पार्टी में अनन्या पांडे और उनके भाई अहान पांडे भी नजर आए। इससे पहले अलाना पांडे ने अपनी शादी से पहले बैचलरेट पार्टी बाली में रखी थी और इसकी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। अनन्या पांडे और अहान ने घर से बाहर निकलकर पपाराजियों के सामने पोज़ भी दिए।