आसनसोल – दुर्गापुर के स्कूलों से 21 ग्रुप सी कर्मियों ने गवाई अपनी नौकरी

author-image
Harmeet
New Update
आसनसोल – दुर्गापुर के स्कूलों से 21 ग्रुप सी कर्मियों ने गवाई अपनी नौकरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल में स्कूल सर्विस कमीशन के माध्यम से ग्रुप सी कर्मियों के नियुक्ति में भ्रष्टाचार के मामले में जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने जांच के बाद 842 कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त करने का निर्देश दिया था। न्यायाधीश के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन द्वारा 842 ग्रुप सी कर्मियों की सूची जारी कर दी गई है। आयोग ने 785 कर्मियों की एक तथा 57 कर्मियों की दूसरी सूची जारी की है। आयोग ने कोर्ट को बताया था कि 785 कर्मियों आयोग द्वारा जारी अनुशंसा पत्र निरस्त कर दिया गया है तथा 57 कर्मियों को आयोग ने अनुशंसा पत्र जारी नहीं किया गया था। जिन 785 कर्मियों के अनुशंसा पत्र निरस्त किए गए हैं। इसमें से पश्चिम बर्द्धमान जिला आसनसोल-दुर्गापुर के विभिन्न स्कूलों में से करीब 21 ग्रुप सी कर्मचारी भी शामिल हैं।