/anm-hindi/media/post_banners/GV0ErW3lObCqgNti8zzE.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नींबू के छिलकों हो फेकने के बजाए इसका उपयोग हम अनेक तरीके से कर सकते है।
चीटियों से पाएं छुटकारा: घर में चीटियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में चीटियों वाली जगह पर नींबू के छिलके रख दें। इससे चीटियां कुछ देर में गायब हो जाएंगी।
दाग साफ करें: कप में लगे दाग साफ करने के लिए नींबू के छिलकों का इस्तेमाल बेस्ट होता है। इसके लिए कप में पानी भरकर नींबू के छिलके डाल दें। एक घंटे बाद साफ पानी से धोने पर कप में लगा दाग आसानी से रिमूव हो जाएगा।
माइक्रोवेव चमकाएं: माइक्रोवेव क्लीन करने के लिए भी आप नींबू के छिलकों की मदद ले सकते हैं। इसके लिए बाउल में पानी भरकर नींबू के छिलके डालें और इसे ओवन में गर्म होने के लिए रख दें। ऐसे में पानी से निकलने वाला भाप माइक्रोवेव को कवर कर लेगा। इसके बाद साफ कपड़े से पोंछने पर ओवन आसानी से चमक जाएगा।
घर को बनाएं स्मेल फ्री: घर की बदबू दूर करने के लिए भी आप नींबू के छिलकों का यूज कर सकते हैं। ऐसे में डस्टबिन या अन्य बदबूदार जगहों पर नींबू के छिलकों को रखने से स्मेल गायब हो जाती है।
त्वचा में लाएं निखार: नींबू के छिलकों को त्वचा का बेस्ट ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। ऐसे में नींबू के छिलकों को आप स्किन लाइटनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नींबू के छिलकों को कोहनी और एड़ी पर रगड़ें। इससे त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और आपकी स्किन फ्रेश नजर आएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)