जानें कब है पापमोचनी एकादशी?

author-image
New Update
जानें कब है पापमोचनी एकादशी?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सनातन धर्म में हर त्योहार हर पर्व अपने आप में महत्वपूर्ण माना जाता है। उन्हीं में से एक पापमोचनी एकादशी है। चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु का विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है। तो चलिए जानते है क्या है पापमोचनी एकादशी का शुभ मुहूर्त और कैसे करें भगवान विष्णु की पूजा आराधना। ​



शुभ मुहूर्त-

हिंदू पंचांग के मुताबिक पापमोचनी एकादशी इस बार 17 मार्च दोपहर 2:06 पर शुरू होकर 18 मार्च सुबह 11:13 पर समापन होगा। हालांकि पापमोचनी एकादशी का व्रत 18 मार्च को ही रखा जाएगा।



पूजा-विधि-

ब्रह्म मुहूर्त में स्नान ध्यान कर पीले वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु की विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना करें और व्रत का संकल्प लें एक बेदी बनाएं और उस बेदी पर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें। उसके बाद पीला फूल अर्पित करें तुलसी का पत्र अर्पित करें इसके साथ ही श्री हरि विष्णु के मंत्रों का जप करें और उसके बाद फिर आरती उतारे ऐसा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।