New Update
/anm-hindi/media/post_banners/5qd5czlo3cTsaJrE42Ss.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: डेनिम-ऑन-डेनिम लुक एक सिंपल लेकिन एक कूल लुक है। जिसे कैरी कर काफी स्टाइलिश लुक आता है। वहीं अगर बात बेबो यानी की करीना कपूर खान की हो तो इस लुक को कैरी कर वो इसे और भी खूबसूरत बना देती हैं। हाल ही में करीना को बस से उतरते वक़्त स्पॉट किया गया। बता दें कि करीना इस दौरान नीले रंग की डेनिम में नजर आईं।इस ऑल डेनिम लुक में लगी सुपर कूल। बन हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप से लूक को कंपलीट किया। करीना का ये कातिलाना अंदाज देखने लायक है। करीना को लाइट मेकअप ही ज्यादा पसंद है और उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा भी था।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)