हायर सेकंडरी स्कूल गुंथल में शिक्षक और अभिभावकों के बीच बैठक आयोजित

author-image
New Update
हायर सेकंडरी स्कूल गुंथल में शिक्षक और अभिभावकों के बीच बैठक आयोजित

मंजीत सिंह पुंछ, एएनएम न्यूज: पुंछ (मनजीत) पुंछ ज़िले की सुरनकोट तहसील के दुर दराज क्षेत्र गुंथल हायर सकेंडरी स्कूल में अभिभावकों और शिक्षको के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी पुंछ बिशम्बर दास ने कि जबकि डी ई पी ओ पुंछ मुख्य अतिथि रहे। बैठक में गुंथल व आसपास के क्षेत्र के सौ से अधिक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में छात्र-छात्राओं के अलावा दोनों पंचायतों केसरपंचों ओर पंचो ने भाग लिया। बैठक के दौरान एनपीई के शिक्षा कार्यान्वयन के उत्थान के संबंध में नशामुक्त भारत सहित विभिन्न प्रकार की बुराइयों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया गया। वही अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखें और बच्चों को बुरी संगत से दुर रखे। मुख्य शिक्षा आधिकारी ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य बच्चे के अभिभावकों और शिक्षकों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना है ताकि बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार हो सके। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सैयद इम्तियाज काजमी ने मुख्य अतिथि व डीईपीओ को सम्मान स्वरूप शाल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मान दिया। बैठक के दौरान दोनों पंचायतों के सरपंच जेड ई पी ओ बफलियाज गुलजार अहमद आदी ने समबोधन में अपने बिचार सांझा किए।