स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में कक्षाएं शुरु होने से पहले ही उपद्रव शुरू हो रहीं है। गुरुवार की देर रात यूनिवर्सिटी परिसर के राजाराम हॉस्टल में छात्रों की पार्टी में बाताबाती होने पर जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। सूत्रों के मुताबिक मारपीट के दौरान छात्रों के दो गुटों में पत्थर और पेट्रोल बम फेंके जाने से बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के चौकी प्रभारी समेत कुछ छात्र जख्मी हुआ है। यूनिवर्सिटी के परिस्थिति को देखते हुए कैंपस में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।