New Update
/anm-hindi/media/post_banners/YATKMcvqVHKdtEqvXiI5.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया थाना अंतर्गत चुरुलिया चौकी की तत्परता से छापेमारी कर एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। एक मोटर बाइक भी बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक का नाम विकास रुइदास है। जामुड़िया पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम चुरुलिया चौकी अधिकारी विश्वजीत राय व अन्य पुलिस कर्मियों को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी। इसके बाद इन्होंने जामुड़िया के चुरुलिया ग्राम पंचायत के चुरुलिया श्रीराम कूलि पारा के विकास रुइदास के घर पर छापा मारा।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 303 भोर ताजा कारतूस, एक देशी स्टील पाइप गन और एक काले और लाल रंग की बजाज डिस्कवर बाईक बरामद की है। आरोपी को आसनसोल कोर्ट ले जाया जाएगा।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)