अनुब्रत मंडल की बेटी समेत 12 लोग पूछताछ के लिए दिल्ली तलब

author-image
New Update
अनुब्रत मंडल की बेटी समेत 12 लोग पूछताछ के लिए दिल्ली तलब

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मवेशी तस्करी कांड में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल की ईडी हिरासत 21 मार्च तक बढ़ गई है। ईडी ने उनकी बेटी सुकन्या समेत 12 लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली भी तलब किया है। इनमें अनुब्रत के पर्सनल अकाउंटेंट मनीष कोठारी भी शामिल हैं। अनुब्रत को ईडी की तीन दिनों की हिरासत के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। ईडी ने उनकी हिरासत की अवधि और 11 दिन बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। जब ईडी ने अनुब्रत की हिरासत की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया तो न्यायाधीश ने पूछा कि इतने दिनों में अनुब्रत से सिर्फ दो घंटे पूछताछ क्यों की गई? इसके जवाब में ईडी के अधिवक्ता ने कहा कि होली के कारण कुछ नहीं किया जा सका। अनुब्रत से काफी पूछताछ बाकी है। अनुब्रत के निजी सुरक्षाकर्मी सहगल हुसैन को तिहाड़ जेल से लाकर उनके सामने बैठाकर पूछताछ करने की भी जरुरत है।