होली का रंग रिमूव ऐसे करे

author-image
Harmeet
New Update
होली का रंग रिमूव ऐसे करे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: होली खेलने के बाद ज्यादातर लोग नहाकर साफ-सुथरे हो जाते हैं। मगर होली के रंग त्वचा से जल्दी रिमूव नहीं होते हैं। सिंथेटिक कलर का रंग काफी गहरा होता है। ऐसे में होली खेलने के कई दिनों बाद भी त्वचा पर कलर लगा रहता है। ऐसे में खीरे का इस्तेमाल करके आप होली के रंग को आसानी से मिटा सकते हैं। इसके लिए खीरे का रस निकाल लें। अब इसमें गुलाब जल और 1 चम्मच सिरका मिलाकर घोल तैयार कर लें। फिर इस मिक्सचर से चेहरे को अच्छी तरह से धोएं। इससे आपकी त्वचा ग्लोइंग नजर आएगी।