New Update
/anm-hindi/media/post_banners/eoc4buPc6lye1GEKLWN8.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आने वाले 17 मार्च यानि शुक्रवार से चाकुलिया शहर के स्टील फैक्ट्री स्थित श्याम वाटिका में दो दिवसीय श्याम महोत्सव का शुभारंभ होने वाला है। इस दौरान महोत्सव को रंगारंग एवं भव्य बनाने के लिए आयोजक श्री श्याम युवा सत्संग समिति चाकुलिया के द्वारा तैयारी भी शुरू कर दी गई है l तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार, सत्रह मार्च को दोपहर 3 से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अठारह मार्च को सुबह 7 बजे से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी l इसके बाद पूजा - अर्चना , कथा , सत्संग के साथ ही शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा l श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के 23 वां महोत्सव में अलौकिक श्रृंगार भव्य दरबार एवं छप्पन भोग विशेष आकर्षण होगा l
​
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)