भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यन न्यूयॉर्क के जिला जज होंगे

author-image
New Update
भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यन न्यूयॉर्क के जिला जज होंगे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यन न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जिला जज होंगे। वह इस खंडपीठ में सेवा देने वाले पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश भी होंगे। सीनेट न्यायपालिका समिति ने इसकी पुष्टि की है। अमेरिका के बाइडन प्रशाासन ने पिछले साल सितंबर में भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क का जिला जज मनोनीत किया था।





37 के मुकाबले 58 मतों से मिली हरी झंडी



अमेरिकी सीनेट ने सुब्रमण्यन को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले (एसडीएनवाई) के न्यायाधीश पद पर नियुक्ति करने की पुष्टि मंगलवार शाम को 37 के मुकाबले 58 मतों से की। सीनेट के नेता सीनेट चक शूमर ने कहा कि हमने अरुण सुब्रमण्यन के एसडीएनआई न्यायाधीश के रूप में पुष्टि की है। वह प्रवासी भारतीय के पुत्र हैं। इस जिला अदालत के न्यायाधीश बनने वाले वे पहले दक्षिण एशियाई व्यक्ति बन गए हैं।