स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महिला प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच है। दो विकेट के नुकसान पर दिल्ली का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। कप्तान मेग लेनिंग अर्धशतक लगाकर खेल रही हैं। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्ज उनका साथ दे रही हैं। अब तक यूपी की सभी गेंदबाज बेअसर साबित हुई हैं और दिल्ली की टीम एक बार फिर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।