स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रवर्तन निदेशालय को करोड़ों रुपये के मवेशी तस्करी घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल की हिरासत मिल गई। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि जोका स्थित ईएसआई अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें दिल्ली ले जाए जाने के लिए स्वस्थ बताया। ईडी अधिकारी मंडल को केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा में सीधे शहर के हवाई अड्डे ले गए। अब उन्हें राष्ट्रीय राजधानी लेकर जाया जाएगा। उनसे कथित मवेशी तस्करी घोटाले को लेकर पूछताछ की जाएगी। ईडी अधिकारी जब कई चिकित्सा जांच के बाद टीएमसी की बीरभूम इकाई के अध्यक्ष को बाहर लेकर आए, तो जोका में ईएसआई हॉस्पिटल के बाहर खड़े आम लोगों ने मवेशी चोर के नारे लगाए। सूत्रों के मुताबिक, अनुब्रत मंडल के साथ ईडी के चार अधिकारी और एक डॉक्टर भी जाएंगे।