कैमिलक वाले रंग से होने वाले नुकसान

author-image
New Update
कैमिलक वाले रंग से होने वाले नुकसान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: होली का त्‍योहार 8 मार्च को देशभर में मनाया जाएगा। होली के रंगों में विषाक्त पदार्थ होते हैं जो ईएनटी (कान, नाक, गले) की समस्‍याओं का कारन बन सकता है। होली में पानी के गुब्बारों का प्रयोग भी हमारे कानों और आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। वॉटर-गन या पानी भरे गुब्बारों से गीली होली खेलने पर कान को नुकसान हो सकता है। पानी कान में प्रवेश कर सकता है और अंदर खुजली, दर्द या ब्‍लॉकेज की समस्‍या हो सकती है।