New Update
/anm-hindi/media/post_banners/61VA1IiCWFetA9ua3Zsf.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: वीरभूम जिला सभापति और तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल आसनसोल विशेष जेल से दिल्ली के लिए रवाना होते ही भाजपाइयों ने जमकर होली मनाई और साथ ही आसनसोल जेल के आस पास गंगाजल, गोबर लेप लगाकर झाड़ू से सफाई कर इलाके का शुद्धिकरण किया। भाजपाइयों का कहना है कि एक पशु तस्कर यहां पर रुका हुआ था इसीलिए हम लोगों ने इस इलाके का शुद्धीकरण कर दिया है। इस कार्यक्रम में भाजपा राज्य नेता बापा चटर्जी, अभिजीत राय, मिठू घाटी, राजा चटर्जी और भाजपा महिला कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)