झूमर के गिरने से एआर अमीन के बेटे की जान पर बन आई

author-image
New Update
झूमर के गिरने से एआर अमीन के बेटे की जान पर बन आई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एआर अमीन ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एआर रहमान के बेटे हैं। एक कॉन्सर्ट के दौरान उनके साथ बड़ा हादसा होते होते रह गया। इस दौरान उनकी जान पर बन आई थी। दरअसल जहां अमीन खड़े थे उस स्टेज के बार ही एक बड़ा सा झूमर गिर गया। रहमान के बेटे को आनन-फानन में घटनास्थल से हटाकर दूसरी जगह ले जाया गया, जिससे उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई। लेकिन अमीन घटना की भयावहता को देखकर सहमे हुए हैं।