New Update
/anm-hindi/media/post_banners/mdbQx0i6sFlSkcY6EvTK.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मवेशी तस्कर के आरोपी वीरभूम तृणमुल नेता अनुब्रत मंडल को दिल्ली क्यों नहीं लेकर जाया जा रहा इसको लेकर आसनसोल के बीएनआर मोड में युवा कांग्रेस की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। अनुब्रत मंडल का पोस्टर बनाकर नारेबाजी की गई। युवा कांग्रेस नेता सौविक मखर्जी ने सवाल किया कि क्यों अनुब्रत को दिल्ली लेकर नहीं जाया जा रहा? युवा कांग्रेस के नेता ने आरोप लगाया कि प्रशासन एवं राज्य सरकार क्यों अनुब्रत को दिल्ली नहीं लेकर जा रही है, इसके पीछे क्या साजिश है इस को उजागर करना चाहिए। प्रशासन तृणमूल के इशारे पर क्यों कार्य कर रही रहा है? इसलिए आज कांग्रेस को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
​
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)