हिंदुस्तान केबल्स क्षेत्र में फिर लगी आग

author-image
New Update
हिंदुस्तान केबल्स क्षेत्र में फिर लगी आग

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: आज सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर हिन्दुस्तान केबल्स के जंगल में एक बार फिर आग लगने की खबर से इलाके में हलचल मच गई, हालांकि समय रहते ही फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कई वर्षों से बंद पड़े हिन्दुस्तान केबल्स फैक्ट्री के बंद उर्वशी सिनेमा हाल एंव हिंदुस्तान क्लब के समीप जंगल के सूखे घास एंव पत्तो में आज अचानक आग लग गई। जो कुछ ही देरी में तेजी से फैलने लगी। आग को बढ़ते देख स्थानीय निवासी घबरा गए एंव स्थानीय समाजसेवी भोला सिंह एंव पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद भोला सिंह ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना की जानकारी पा कर पहुँचे चित्तरंजन सीएलडब्लू दमकल की गाड़ी ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगो की माने तो अगर फायर ब्रिगेड सही समय पर नहीं पहुंचती तो आग भयंकर रूप धारण कर क्षेत्र में फेल सकती थी।