टीवी के इस फेमस एक्टर ने गुपचुप रचा ली है शादी?

author-image
New Update
टीवी के इस फेमस एक्टर ने गुपचुप रचा ली है शादी?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टीवी के फेमस एक्टर विवियन डीसेना के दूसरी शादी होने की खबर सामने आ रही हैं। 'मधुबाला' और 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास' की जैसे शोज में काम कर चुके विवयन अब अनमैरिड नहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नूरन एली के साथ गुपचुप दूसरी शादी रचाई थी। दोनों एक साल से भी ज्यादा समय से साथ रहे हैं। बता दें कि, विवियन डीसेना ने 18 दिसंबर 2021 में ही पहली पत्नी वाहबीज़ डोरबजी से तलाक लिया था। दोनों शादी के करीब 4 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए थे। वाहबीज़ से तलाक के दो साल के बाद ही एक्टर ने दूसरी शादी रचा ली है। खबर है कि एक्टर दूसरी पत्नी के साथ गुपचुप मुंबई के लोखंडवाला में एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं।