सारा का छलका दर्द

author-image
New Update
सारा का छलका दर्द

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा काफी हंसते मुस्कुराते हुए नजर आती है। सारा की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फ़िदा रहते हैं। लेकिन नए इंटरव्यू में सारा अली खान ने अपता दर्द बयां किया है सारा ने बताया कि साल 2020 उनके लिए काफी खराब था। सारा ने किसी का नाम लिए बिना बताया कि उस साल उनका ब्रेकअप हुआ था और फिर उनकी जिंदगी में मुश्किलें आती गई। 2020 में फिल्म लव आजकल के समय सारा का नाम कार्तिक आर्यन संघ भी जुड़ा था। फिल्म लव आजकल ले समय की रिलीज से पहले दोनों की ब्रेकअप की खबरें सामने आई थी। सारा ने रणवीर इलाहबाडिया की पॉडकास्ट में अपने ब्रेकअप पर बात की एक्ट्रेस ने कहा साल 2020 की शुरुआत ब्रेकअप से हुई और फिर सब बुरा होता गया।