जानिए होलिका दहन पूजा बिधि

author-image
New Update
जानिए होलिका दहन पूजा बिधि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जहां पर होलिका जलाने के लिए लकड़ी इक्ट्ठी की जाती है वहां जाकर होलिका दहन के दिन पूजा-अर्चना करें। लकड़ी को सफेद धागे या मौली से तीन या सात बार लपेटें। उस पर कुमकुम और फूल आदि चीजें अर्पित कर पूजा-पाठ करें। होलिका दहन की तारीख को लेकर ना रखें कंफ्यूजन, जानें सही डेट । पूजा के बाद होलिका दहन किया जाता है। लोग होलिका की पूजा-अर्चना भी करते हैं। मान्यता के अनुसार, यह सभी के घर में समृद्धि और धन लाती है और सभी डर से लड़ने की शक्ति भी देती है।