तापसी रेलवे साइडिंग में अनलोडिंग का काम ठप

author-image
New Update
तापसी रेलवे साइडिंग में अनलोडिंग का काम ठप

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पिछले 24 घंटों से ज्यादा समय से तपसी रेलवे साइडिंग पर माल अनलोडिंग का कार्य पूरी तरह से ठप है। जिसके कारण गाड़ी मालिक एवं साइडिंग में कार्यरत ढिहाड़ी श्रमिकों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह से ही तपसी रेलवे साइडिंग में कारखानों के लिए आ रहे माल का अनलोडिंग काम बंद है। इसके बाद गाड़ी मालिक को मैं काफी चिंता बढ़ गई है। कई मालिकों का कहना है कि इसी तरफ से समस्या बरकरार रही और तपसी साइडिंग में अनलोडिंग का काम छपरा तो उनके सामने अपने गाड़ियों के महीने की किस्त देने के लिए उनके सामने बड़ी संकट खड़ी हो जाएगी। ​इस संबंध में तापसी साइडिंग के एक वाहन मालिक ने कहा कि काम क्यों रोका गया है इसकी सही जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि काम जल्द से जल्द शुरू हो। उन्होंने बताया कि करीब 80 डंपर अभी ठप पड़े हुए हैं। वह चहते है की जल्द से वाहनों का परिचालन फिर से शुरू हो। इस संबंध में जामुड़िया स्टील इंडस्ट्रीज वेलफेयर ऑनर एसोसिएशन के सचिव पवन कुमार मावंडिया ने बताया कि तापसी साइडिंग के ट्रांसपोर्टर को प्रत्येक रेक पर ₹400000 अतिरिक्त देना होगा, जो उनके लिए भुगतान करना संभव नहीं है। इसी वजह से उन्होंने माल उठाना बंद रखा है। लेकिन इस पर भी उनको काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। हर घंटे डैम रेज चार्ज देना पड़ रहा है साथ ही वेटिंग चार्ज भी कट रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि पहले की ही रेट पर उनके माल का ट्रांसपोर्ट हो क्योंकि अभी हाल ही में यह तय हुआ था कि अगले 3 साल तक रेट नहीं बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में डीआरएम डीसीएम और तपसी रेल साइडिंग के सुपरिटेंडेंट को सूचित किया गया है।