होली एंव शबे ए बरात को लेकर पुलिस ने की शांति समिति की बैठक, अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर

author-image
New Update
होली एंव शबे ए बरात को लेकर पुलिस ने की शांति समिति की बैठक, अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज,सालानपुर: होली एंव शबे ए बरात त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार देर शाम सालानपुर थाना द्वारा रूपनारायणपुर श्रमिक मंच में शांति समिति की बैठक की गई। जहाँ सालानपुर थाना क्षेत्र के सभी पंचायत से प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के एसीपी(कुल्टी) सुकांतो बनर्जी, जिला कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, संयुक्त बीडीओ श्रेया नाग एंव क्षेत्र के विशिष्ट समाजसेवी भोला सिंह मौजूद रहे। एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। किसी भी परेशानी में तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की जिससे, समस्या का समाधान किया जाये। इसके साथ ही त्योहार में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने ने कहा कि त्योहारों पर हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा। बैठक में सभी क्लब पदाधिकारियों एंव शबे ए बरात कमेटी सदस्यों के साथ सभी बिषय में चर्चा की गई साथ ही, प्रशासन ने दो बजे तक होली के रंग खेल खत्म करने का सख्त चेतवानी दि। इसके साथ ही प्रसाशन शख्त चेतवानी दी कि डोल एंव होली पर कोई भी डीजे नहीं बजायेगा। बिना मर्जी के किसी पर भी रंग नहीं डाला जायेगा। शराब के नशे में मोटरसाइकिल नही चलाये एंव ऐसा करने पर कानूनी कारवाई की जायेगी।