चित्तरंजन-आसनसोल सड़क में भू-धसान, दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

author-image
New Update
चित्तरंजन-आसनसोल सड़क में भू-धसान, दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: सालानपुर थाना क्षेत्र के देन्दुआ मोड़ से करीब 200 मीटर की दूरी पर चित्तरंजन-आसनसोल मुख्य मार्ग में बीते शुक्रवार रात एक बार फिर भू धसान की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि की सड़क पर हुये भू-धसान से कोई दुर्घटना नही घाटी, लेकिन अबतक उसे भरा नही गया है, जिससे कभी भी दुर्घटना घटने के डर बना हुआ है। बता दे कि कुछ दिनों पहले भी उसी स्थान से सड़क किनारे भु-धसान हुआ था। बता दे कि पीएचई कार्यालय से पेयजल पाइप लाइन का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में मशीन की सहायता से सड़क के नीचे से ह्यूम पाइप लगाने का कार्य किया गया था, जिसमें काफी लापरवाही बरतने के कारण पहले सड़क के किनारे में धसान हुआ और अब सड़क में धसान हुआ है। वही सड़क के किनारे हुये धसान को पीएजई विभाग के पाईप लाइन का कार्य कर रहे ठेकेदार ने बालू भरा कर मामले को दबा दिया था, हालांकि इस बार सड़क के बीच हुये भू-धसान से सड़क पर चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। वही सड़क पर हुये धसान के बाद सड़क पर गढ़ा बन गया है। वही दुर्घटना ना घाटे इसके लिये स्थानीय लोगो ने गढ़े में पत्थर भर दिया है। घटना का मुख्य कारण नीचे गुजरे पाईप लाइन के कारण भू-धसान हो रहा है। स्थानीय लोगो को आरोप है कि कुछ दिनों पहले कई दिनों तक सड़क के किनारे पानी की पाइप लाइन का कार्य चल रहा है जिसके क्रम में सड़क के नीचे से एक तरफ से दूसरे तरफ पाइप लाइन को लेजाने के कार्य किया गया था। जिसके बाद से दूसरी बार यह सड़क धसी है।

वही शुक्रवार रात में हुये धसान के बाद पीएजई विभाग के ठेकेदार की नींद नही खुली और अबतक सड़क की मरम्मत नही की गई है। जिससे दुर्घटना का डर बना हुआ है। वही घटना के बाद स्थानीय लोग में दहशत हैं। धसान वाली जगह पर पहले बेरिकेटिंग की गई बाद में स्थानीय लोगो ने ही पत्थर भरा।