महाराष्ट्र में कफ सिरप बनाने वाली छह कंपनियों के लाइसेंस सस्पेंड

author-image
Harmeet
New Update
महाराष्ट्र में कफ सिरप बनाने वाली छह कंपनियों के लाइसेंस सस्पेंड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष सेलार और अन्य के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर विधानसभा में यह जानकारी दी कि, महाराष्ट्र में नियमों के उल्लंघन के आरोप में कफ सिरप बनाने वाली छह कंपनियों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक कंपनी में बनी कफ सिरप पीने से पिछले साल उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हो गयी थी। नोएडा पुलिस ने कंपनी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। राठौड़ ने बताया कि, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कफ सिरप के 108 निर्माताओं में से 84 के खिलाफ एक जांच शुरू की थी। इनमें से चार को उत्पादन रोकने का निर्देश दिया गया और छह कंपनियों के लाइसेंस निलंबित कर दिये गये।