itel ने मोबाइल की कीमत पर लॉन्च किया टैबलेट

author-image
New Update
itel ने मोबाइल की कीमत पर लॉन्च किया टैबलेट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आईटेल ने मोबाइल एक्सेसीरीज, टीवी और मोबाइल के बाद अब टैबलेट सेगमेंट में एंट्री की है। आईटेल ने अपने पहले टैबलेट itel Pad 1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। itel PAD 1 के साथ बॉक्सी डिजाइन है और राउंड किनारे हैं। itel PAD 1 के बैक पैनल पर सिंगल कैमरा है जिसके साथ एलईडी लाइट भी है। itel PAD 1 में 10.1 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें स्लिम बेजल मिलता है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। itel PAD 1 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है। itel PAD 1 की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है और इसे डीप ग्रे के अलावा लाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। ​