जानिए रंगभरी एकादशी का महत्व

author-image
New Update
जानिए रंगभरी एकादशी का महत्व

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज 03 मार्च यानी शुक्रवार को रंगभरी एकादशी है। हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी एकादशी मनाई जाती है। यह एक ऐसा दिन है कि आप भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों की पूजा करते हैं। ​

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रंगभरी एकादशी के दिन विवाह के बाद पहली बार भगवान शिव माता पार्वती को लेकर अपनी नगरी काशी आए थे। तब शिव गणों और भक्तों ने माता पार्वती और बाबा विश्वनाथ का गुलाल से स्वागत किया था। तब से हर साल रंगभरी एकादशी पर काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा होती है। उनको रंग गुलाल अर्पित किया जाता है। उसके बाद शिव जी माता गौरी के संग नगर भ्रमण करते हैं।