स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस के बूलगढ़ी कांड का गुरुवार को फैसला आ सकता है। इसे लेकर बुधवार को पुलिस प्रशासन दिन भर तैयारियों में लगा रहा। जिले से लगी सभी सीमाओं पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। हाथरस की ओर आने वाले हर शख्स पर पैनी नजर रखी जाएगी। बता दें कि 14 सितम्बर 2020 को चंदपा के बूलगढ़ी गांव में युवती के साथ रेप की वारदात हुई थी। 29 सितम्बर को दिल्ली के सफदरगंज में युवती ने इलाज दम तोड़ दिया। एसपी हाथरस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए न्यायालय परिसर और गांव में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की है। पीड़िता के परिजनों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आज इस पर कोर्ट का फैसला आ सकता है।
चार युवकों पर गैंगरेप का आरोप
इस मामले के गांव के चारों आरोपी युवक नामजद हुए थे, जो अलीगढ़ जेल में बंद हैं। पुलिस ने इस मामले में संदीप ठाकुर, लवकुश, रामू और रवि को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सीबीआई ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ 376 डी, 302, एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया था।