स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महाराष्ट्र में भारतीय नोटों की तस्करी से जुड़े 2021 के एक मामले में एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने अपनी एफआईआर में बताया है कि उच्च गुणवत्ता वाले नकली भारतीय मुद्रा नोटों की तस्करी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसके कब्जे से बरामद किए गए नोट को एक अज्ञात व्यक्ति 'चाचा' ने दिया था। जोकि पाकिस्तान का निवासी है। इतना ही नहीं 'चाचा' ने व्हाट्सएप नंबर '+60146950130' से कॉल करके उसको इन नोटों को 1,80,000 रुपये के मूल भारतीय नोटों के बदले किसी को देने के लिए कहा था। एनआईए ने इस मामले की जांच इसी महीने अपने हाथ में ली है।