स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद जिले पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारतीय किसानों की सुरक्षा के लिए तैनात बीएसएफ के जवानों पर रविवार सुबह बांग्लादेशी बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया और दो जवानों को बुरी तरह से घायल कर दिया। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार को पश्चिम के मुर्शिदाबाद जिले के दक्षिण सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी निर्ललचर, 35वीं के इलाके में हुई। घटना के बाद भारत बीएसएफ के अधिकारियों ने तुरंत ही बीजीबी के अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया और फ्लैग मीटिंग करने को कहा।