समर्थक जयशंकर की मौत से सबक, डर्बी मैच में समर्थकों के लिए ईस्ट बंगाल का बड़ा कदम

author-image
New Update
समर्थक जयशंकर की मौत से सबक, डर्बी मैच में समर्थकों के लिए ईस्ट बंगाल का बड़ा कदम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: डर्बी में मैच देखने के दौरान बीमार पड़ने से बागुईआटी के ईस्ट बंगाल समर्थक जयशंकर साहा की मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना इंडियन सुपर लीग के इस सीजन के पहले डर्बी में हुई थी। ईस्ट बंगाल समर्थक स्टेडियम के अंदर बीमार पड़ गए। इसीलिए इस बार ईस्ट बंगाल ने कार्रवाई की। मैच के दौरान एंबुलेंस मैदान के विभिन्न स्थानों में होगी। आवश्यक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इस मैच के लिए ईस्ट बंगाल की तरफ से खास इंतजाम भी किया गया है।