LG ने भारत में लॉन्च की साउंडबार की 2023 सीरीज

author-image
New Update
LG ने भारत में लॉन्च की साउंडबार की 2023 सीरीज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड LG ने भारत में LG 2023 Soundbar लाइनअप को पेश कर दिया है। LG 2023 Soundbar को स्टाइलिश, इको फ्रेंडली और शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के LG S95QR साउंडबार के साथ 810W का आउटपुट मिलता है और इसमें 9.1.5 चैनल हैं। इसके अलावा इसमें फायरिंग स्पीकर भी हैं। LG S95QR की कीमत 1,39,990 रुपये और LG S75Q की कीमत 60,990 रखी गई है। ​